सनातन धर्म के लिए आयोजित विशेष आयोजन
काली सेना द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रम समाज में जागरूकता, सेवा और सनातन संस्कृति के संरक्षण हेतु समर्पित हैं। प्रत्येक आयोजन का उद्देश्य केवल धार्मिक आस्था को सशक्त करना ही नहीं, बल्कि एक संगठित और आत्मनिर्भर समाज का निर्माण करना भी है। इन कार्यक्रमों में भाग लेकर आप न केवल सनातन धर्म की सेवा करेंगे, बल्कि भारत को एक सशक्त हिंदू राष्ट्र बनाने की दिशा में भी योगदान देंगे।
धर्म रक्षा हेतु कार्यक्रम
Kali Sena’s upcoming events are dedicated to Seva (service), Sanskriti (culture), and Suraksha (protection) of Sanatan Dharma. इन कार्यक्रमों में भाग लेकर आप समाज में जागरूकता बढ़ाने, धर्मांतरण जैसे संकटों से रक्षा करने और सनातन संस्कृति के गौरव को पुनः स्थापित करने में योगदान दे सकते हैं। साथ ही, दिए गए donation/entry contribution से संगठनात्मक कार्यों और सामाजिक अभियानों को मज़बूती मिलती है।